The college has a unit of National Service Scheme (NSS) which is affiliated to Pt. Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). The total intake of enroll students is 100 for this scheme. The Unit is under the supervision of Dr. Samiksha Chandrakar from department of Political Science.
प्रारंभ- भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में एनएसएस इस आशय से प्रारंभ की गई कि उच्च शिक्षा से जुड़े विघार्थियों में सामाजिक दायित्व, चेतना,स्वप्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हो। विघारथी अपने रिक्त समय एवं अवकाश का सदुपयोग करने हेतु समाज सेवा करें। मध्यप्रदेश में सन् 1969 में राष्ट्रीय सेवा योजना सर्व प्रथम दो विश्वविद्यालय में शुरू की गई जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर एक था। संगठन- भारत सरकार, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रवर्तित यह योजना छ.ग शासन, उच्च शिक्षा विभाग के नियंत्रण में विश्वविद्यालय द्वारा+2/शिक्षा संस्थाओं में स्थापित इकाइयों के माध्यम से चलाई जाती है। गतिविधियां- सामान्यत एक स्वंयसेवक योजना में कम-से-कम 2 वर्ष तक रह कर गतिविधियों में भाग लेता है। वर्ष भर नगर अभिगृहित ग्राम /बस्ती में नियमित गतिविधि आयोजित की जाती है।
जबकि किसी गांव में आयोजित सात दिवसीय पूर्णकालिक शिविर होता है। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार दिवा शिविर भी आयोजित किये जाते हैं। रा.से.यो का उद्देश्य- "समाज सेवा द्वारा विघार्थियों के व्यक्तित्व का विकास" रा.से.यो.का लक्ष्य- " शिक्षा द्वारा समाज सेवा एवं समाज के द्वारा शिक्षा" सिद्धांत वाक्य- * * "स्वंय से पहले आप " "Not me but you" विषय (थीम)- एन एस एस की नियमित एवं विशेष शिविर गतिविधियों के लिए समय-समय पर केन्द्र सरकार द्वारा थीम का निर्धारण किया जाता है। प्रेरणा पुरुष- मानव सेवा एवं युवा चेतना के प्रतीक स्वामी विवेकानंद को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रेरणा पुरुष मान्य किया गया है। रा .से.यो.का चिन्ह - * राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिन्ह उड़ीसा के कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ चक्र पर आधारित है। रा.से.यो.का बैज *- * सूर्य मंदिर के रथ में 24 पहिये है,प्रत्येक पहिये में 8 तीलियां है जो 8 प्रहर दर्शाती है, इसलिए जो व्यक्ति इस बैज को धारण करता है उसे यह बैज याद दिलाता है कि वह राष्ट्र सेवा के लिए दिन-रात अर्थात 24 घंटे तत्पर रहें,बैज में जो लाल रंग है वह इस बात का संकेत करता है कि रा.से.यो.के स्वयंसेवकों में पूरा उत्साह है और वे जीवंत है, सक्रिय हैं और उनमें स्फूरति है। गहरा नीला रंग उस ब्रह्माण्ड की ओर संकेत करता है जिसका रा.से.यो.एक छोटा सा अंश है जो मानव मात्र का कल्याण करने के लिए अपना अंशदान करने को तैयार हैं। अभिवादन - एन.एस.एस.के सदस्य परस्पर अभिवादन हेतु "जय हिन्द " का घोष करते हैं।
The major activities performed by the NSS unit are